‘मेरी शक्ति… ‘, शानदार जीत के बीच हेमंत सोरेन ने बच्चों संग तस्वीर की शेयर

Hemant Soren

झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की अगुवाई में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन काफी पिछड़ती दिख रही है. जबकि INDIA अलायंस बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुका है. इसी बीच हेमंत  सोरेन (Hemant Soren) ने अपने बच्चों संग तस्वीर X पर शेयर की है. जिस पर उन्होंने कैप्शन डाला ‘मेरी शक्ति’

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : Jharkhand Assembly Election Result: नहीं चला घुसपैठ का मुद्दा! झारखंड में ‘INDIA’ प्रचंड बहुमत की ओर