दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik) हो गया. 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से हर कोई सदमे में है और में फिल्म इंडस्ट्री में उदासी छा गई है.सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल, 1965 को हरियाणा में हुआ था . बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया.
‘मासूम’ फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत
बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मासूम से की थी. इसी फिल्म से उन्होंने एक्टिंग भी शुरू की थी. इसके बाद फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से उन्होंने बतौर निर्देशक शुरुआत की थी. फिल्मों में डायरेक्शन और एक्टिंग के साथ उन्होंने स्क्रीन पर कॉमेडी करके भी लोगों का दिल जीता. फिल्म ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उन्हें दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

इस वजह से ऑडिशन देने वालों को कर दे रहे थे रिजेक्ट
मिस्टर इंडिया में उनकी एक्टिंग काफी अनोखी रही है. दरअसल जब मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक खुद इस फिल्म में अभिनय भी करना चाह रहे थे. जब उनको पता चला कि इस फिल्म के लिए नौकर का रोल खाली है. तब उनके दिमाग में आइडिया आया. वह इस रोल को खुद करना चाहते थे, यही वजह थी कि जो भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने आता, वह उसको किसी न किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते थे.

काफी मशहूर था कैलेंडर का किरदार
उन्होंने अपनी प्रतिभा से छोटे से रोल को भी बेहतरीन बना दिया. इस फिल्म में उनका नाम कैलेंडर था. अब कैलेंडर नाम रखने के पीछे भी काफी दिलचस्प वजह रही. दरअसल जब सतीश कौशिक छोटे थे तो उनके पिता से मिलने के लिए एक शख्स आता था. उस शख्स का तकिया कलाम कैलेंडर था. वह शख्स हर बात पर कैलेंडर शब्द का इस्तेमाल करता था. बस यहीं से सतीश कौशिक को आइडिया आया और उन्होंने अपने किरदार का नाम कैलेंडर रख दिया. सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में अभिनेता अपने नाम गुनगुनाते हुए कहते हैं- ‘मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर’. सतीश का यह किरदार काफी मशहूर था.
कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया
सतीश कौशिक का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर के अलावा एक कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया. फिल्म दीवाना मस्ताना और मिस्टर इंडिया के रोल से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से लोगों के दिल में जगह बना ली थी . एक्टिंग के अलावा उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘शादी से पहले’ समेत कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था.
ये भी पढ़ें : Upendra Kushwaha को मिली वाई प्लस सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी