समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

‘मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर…’ ऐसे फेमस हुए थे Satish Kaushik

image source : social media

दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन (Satish Kaushik) हो गया. 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से हर कोई सदमे में है और में फिल्म इंडस्ट्री में उदासी छा गई है.सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल, 1965 को हरियाणा में हुआ था . बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया.

‘मासूम’ फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत

बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म मासूम से  की थी. इसी फिल्म से उन्होंने एक्टिंग भी शुरू की थी. इसके बाद फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से उन्होंने बतौर निर्देशक शुरुआत की थी. फिल्मों में डायरेक्शन और एक्टिंग के साथ उन्होंने स्क्रीन पर कॉमेडी करके भी लोगों का दिल जीता. फिल्म ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उन्हें दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

image source : social media
image source : social media

इस वजह से ऑडिशन देने वालों को कर दे रहे थे रिजेक्ट 

मिस्टर इंडिया में उनकी एक्टिंग काफी अनोखी रही है. दरअसल जब मिस्टर इंडिया में सतीश कौशिक खुद इस फिल्म में अभिनय भी करना चाह रहे थे. जब उनको पता चला कि इस फिल्म के लिए नौकर का रोल खाली है. तब उनके दिमाग में आइडिया आया. वह इस रोल को खुद करना चाहते थे, यही वजह थी कि जो भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने आता, वह उसको किसी न किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते थे.

image source : social media
image source : social media

काफी मशहूर था कैलेंडर का किरदार 

उन्होंने अपनी प्रतिभा से छोटे से रोल को भी बेहतरीन बना दिया. इस फिल्म में उनका नाम कैलेंडर था. अब कैलेंडर नाम रखने के पीछे भी काफी दिलचस्प वजह रही. दरअसल जब सतीश कौशिक छोटे थे तो उनके पिता से मिलने के लिए एक शख्स आता था. उस शख्स का तकिया कलाम कैलेंडर था. वह शख्स हर बात पर कैलेंडर शब्द का इस्तेमाल करता था. बस यहीं से सतीश कौशिक को आइडिया आया और उन्होंने अपने किरदार का नाम कैलेंडर रख दिया. सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में अभिनेता अपने नाम गुनगुनाते हुए कहते हैं- ‘मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर’. सतीश का यह किरदार काफी मशहूर था.

कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया

सतीश कौशिक का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर के अलावा एक कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम किया. फिल्म दीवाना मस्ताना और मिस्टर इंडिया के रोल से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय से लोगों  के दिल में जगह बना ली थी . एक्टिंग के अलावा उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘शादी से पहले’ समेत कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था.

 ये भी पढ़ें : Upendra Kushwaha को मिली वाई प्लस सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Related posts

इस Actress की Bold अदा ने समुंदर में लगा दी आग, धधक उठे Fans के दिल

Manoj Singh

Sudha Narayan Murthy: मुम्बई से बेंगलुरू के सफर ने बदल दी सुधा नारायण मूर्ति की तकदीर

Sumeet Roy

Jharkhand News : ‘नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार’ के लिए नामित हुई गायिका Mrinalini Akhauri

Manoj Singh