झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और भाजपा विधायक जेपी पटेल की झारखंड विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गयी है। दोनों की विधानसभा सदस्यता दलबदल मामले खत्म की गयी है। यह फैसला झारखंड विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने न्यायाधिकरण में बुधवार को की गयी सुनवाई के बाद की गयी। स्पीकर ने लगातार दो दिन दोनों पक्षों को सुना और सुनवाई के बाद बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। स्पीकर ने दोनों विधायकों के मामले में वादी और प्रतिवादी को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक लिखित जवाब भी मांगा था।
बता दें कि न्यायाधिकरण में सुनवाई के दौरान जेपी पटेल मामले में वादी अमर कुमार बाउरी थे। सुनवाई के दौरान अमर बाउरी ने पूछा था कि विधायक केवल इतना बता दें कि वह कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर हजारीबाग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े था या नहीं। प्रतिवादी जेपी पटेल ने इस पर कहा था कि मुझे कल (मंगलवार) ही याचिका की कॉपी मिली है। इसलिए मुझे जवाब के लिए 90 दिनों का समय चाहिए। इस पर स्पीकर ने उन्हें गुरुवार को जवाब देने को कहा।
वहीं, लोबिन हेंब्रम के मामले में वादी शिबू सोरेन थे। उन्होंने कहा कि इन्होंने राजमहल लोकसभा का चुनाव पार्टी के विरोध में लड़ा है। इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। अत: इनकी सदस्यता खत्म करें। प्रतिवादी लोबिन हेंब्रम की ओर से कहा गया कि 1995 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे तब इनको पार्टी ने नहीं निकाला था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Paris Olympic: भारत की अंकिता को 11वीं सीडिंग, भजन की 22वीं और दीपिकी की 23वीं रैंकिंग, भारत की टीम रैंकिंग चौथी