G20 में फिर दिखा ‘मेलोडी’ अंदाज! ब्राजील में फिर छाये मेलोनी और मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मौजूद हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा तथा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की मौजूदगी है। इस शिखर सम्मेलन में भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का शुभारंभ होना है। सभी देशों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए तथा प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो के माध्यम से भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश भी दिया।

जी-20 देशों के सम्मेलन में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की मुलाकात हुई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों तथा विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों को मजबूत करने के तरीकों की खोज करते हुए व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। बता दें कि पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात को अक्सर “मेलोडी” कहा जाता है। इससे पहले हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा खींची गई वायरल ‘मेलोडी’ सेल्फी चर्चा में रही। थी। दुबई में सीओपी28 शिखर सम्मेलन के दौरान खींची गई यह सेल्फी अब तक की सबसे अधिक वायरल राजनीतिक सेल्फी बन गई थी।

बता दें कि जी-20 एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य शामिल हैं। इसका उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, और अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और सहयोग करना है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में 528 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर, 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार भी आजमा रहीं किस्मत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *