Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मजबूत स्थिति में, 311 पर गिरे 6 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में गुरुवार से शुरू हो गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना कर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि भारत के लिए यह टेस्ट और अंतिम टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टेस्ट मैच जीत कर बेहतर अंकों के साथ ही वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए प्रवेश कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत अपना पहला मैच खेल सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने की। पहला ही टेस्ट खेल रहे 19 वर्षीय कोंस्टास ने भारतीय जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। कोंस्टास ने 65 गेंदों में तेज 60 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोंस्टास और ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। कोंस्टास को रवीन्द्र जडेजा ने आउट कर भारतीय टीम को राहत पहुंचायी।

कोंस्टास के आउट होने के बाद भी ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को राहत नहीं लेने दी। दोनों ने पारी का स्कोर 154 तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर उस्मान ख्वाजा 57 रनों पर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तीसरे विकेट की साझेदारी भी भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुई। लाबुशेन और स्टीव ने टीम के स्कोर को न सिर्फ 237 रनों तक पहुंचा दिया, बल्कि टीम के स्कोर को भी मजबूती प्रदान की। तीसरे विकेट के रूप में लाबुशेन ने 72 रन बनाये। वह वाशिंगटन सुन्दर के शिकार हुए।

भारत को चौथे और पांचवें विकेट के लिए ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ा। यह विकेट पिछले दो टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले ट्रेविस हेड का था। जो इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें बुमराह ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद मिचेल मार्श 4 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में गिरा। लेकिन तब तक टीम के स्कोर में 299 रन जुड़ चुके थे। कैरी 31 रन बनाकर आकाशदीप का शिकार बने। इसके बाद स्टीव स्मिथ और पैट कमिन्स ने बाकी का खेल बिना किसी क्षति के निकाल दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिन्स 8 रन बनाकर नाबाद थे। भारत के लिए बुमराह एक बार फिर सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। रवीन्द्र जडेजा, आकाश दीप और वाशिंगटन सुन्दर ने 1-1 विकेट लिये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कर्नाटक की राह पर झारखंड, बढ़ाने जा रहा ईंधन के दाम! जून में एक और बोझ के लिए रहिये तैयार!