गैंगस्टर दूल्हा, लेडी डॉन दुल्हन और तिहाड़ जेल से बारात… बंदूकों के साए के बीच Kala Jathedi और Anuradha Choudhary ने लिए 7 फेरे (PHOTOS)

Gangster Kala Jathedi Weading

Gangster Kala Jathedi Weading: इतिहास में कई अनोखी, अजीबो-गरीब और कल्पनाओं से भी परे शादियां आपने देखी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी से अलग, बेहद खास और बड़ी शादी आज दिल्ली में भी हुई, जिसके लिए आज की तारीख और दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में भी दर्ज हो जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी कर ली है. दोनों ने द्वारका स्थित मैरिज हॉल में सात फेरे लिए. काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में बंद है. शादी के लिए उसे 6 घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है. काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से सीधे द्वारका स्थित मैरिज हॉल में पहुंचा. उसके साथ तीन राज्यों की पुलिस और STF की फौज रही.

काला जठेड़ी की शादी में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पुलिस मौजूद रही. दिल्ली क्राइम सेल और SWAT के जवानों के साथ-साथ हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स भी मौजूद रहे. लेडी डॉन अनुराधा राजस्थान की रहने वाली है. इसलिए राजस्थान पुलिस ने भी निगरानी रखी. पुलिस ने विवाह स्थल के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाया. ऑटोमेटिक हथियार और कैमरे के साथ पुलिस के जवान मुस्तैद रहे.

हथकड़ी पहनकर आएगा गैंगस्टर काला जठेड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काला जठेड़ी को शादी करने के लिए कोर्ट से 10 बजे से 4 बजे तक के लिए छूट मिली है। इस दौरान गैंगस्टर हथकड़ी पहने रहेगा। पुलिस जवानों की कड़ी निगरानी में रहेगा। न किसी से बातचीत, न बैंक्वेट हॉल से बाहर जा पाएगा। 6 घंटे के अंदर शादी संपन्न कराने का निर्देश दोनों के परिजनों को दिया गया है।

काला जठेड़ी के मां-बाप और रिश्तेदार शादी में आएंगे, लेकिन अनुराधा की तरफ से उसके परिवार के सदस्यों के आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन मैडम डॉन अपने गैंगस्टर पति के नाम की मेहंदी लगाकर खुद स्कॉर्पियो चलाकर बैंक्वेट हाल पहुंची। काला जठेड़ी को तीसरी बटालियन के जवान लेकर आएंगे। दुल्हन सोनीपत में अपनी ससुराल में जाएगी। वहां शादी के बाद वाली रस्में निभाई जाएंगी।

मेहमानों से ज्यादा पुलिस जवान नजर आएंगे

काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी दिल्ली के द्वारका में तिहाड़ जेल से 8 किलोमीटर दूर संतोष गार्डन में होगी, जिसे  51 हजार रुपये में बुक किया गया है, लेकिन अजीबो-गरीब बात यह है कि इस शादी में मेहमानों से ज्यादा पुलिस जवान नजर आएंगे। करीब 200 मेहमानों के आने की संभावना है।

वहीं 250 से ज्यादा पुलिस जवान और कमांडो काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं। 3 राज्यों की पुलिस को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है। बैंक्वेट हॉल को बुलेट प्रूफ किले में बना दिया गया है। 8 किलोमीटर का एरिया ऐसे सील किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

CCTV कैमरे, ID कार्ड और बारकोड से एंट्री

संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी में एंट्री पर भी सख्त पहरा रहेगा। पूरे मंडप हाल में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। मेहमानों को बारकोड (Barcode) से एंट्री दी जाएगी। वेटरों को ID कार्ड दिए गए हैं। पूरी शादी 6 घंटे ड्रोन कैमरों की निगरान में रहेगी। एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम, क्राइम ब्रांच की टीम और हरियाणा CIA की टीमें हाईटेक हथियारों से लेस होकर सादी यूनिफॉर्म में निगरानी रखेंगे। शादी में आने वाले मेहमानों को सूची में नाम चेक करके एंट्री दी जाएगी। चाहे कुछ हो जाए 251वें आदमी को किसी हालत में एंट्री नहीं मिलेगी।

इसे भी पढें: बड़कागांव विधायक Amba Prasad के रांची स्थित ठिकानों पर ED की Raid