रांची के सर्किट हाउस में चल रही सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के 6 विधायकों के बीच बैठक

sahayak puliskarmi baithak

रांची के सर्किट हाउस मे सहायक पुलिस कर्मियों के साथ 6 विधायकों के बीच बैठक हो रही है. बैठक से पहले गृहसचिव,डीजीपी,डीआईजी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और विधायकों के बैठक में अधिकारियों ने दी इस मामले की जानकारी. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ,नमन विक्सल कोंगाडी,राजेश कश्यप,सुदिव्य कुमार सोनू,विनोद सिंह,सुखराम उरांव सहायक पुलिस कर्मयों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कर रहे है बैठक. 2 जुलाई से राँची के मोराबादी मैदान में लगभग 2500 सहायक पुलिसकर्मी है आंदोलनरत

इसे भी पढें: गिरिडीह जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल में किया गया शिफ्ट