Meerut Murder Case: पति के कई टुकड़े… नवंबर से हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, प्रेमी के साथ मिलकर इस तरह दिया घटना को अंजाम

Meerut Murder Case

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

हत्या की मास्टरमाइंड मुस्कान ही थी

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हत्या की मास्टरमाइंड मुस्कान ही थी. उसने ही साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की. फिर शव के टुकड़े कर उन्हें प्लाटिक के ड्रम में डालकर सीमेंट की घोल से जमा दिया.

बताया जाता है कि मुस्कान सौरभ से तलाक लेना चाहती थी लेकिन सौरभ इस चीज के लिए तैयार नहीं था. इस कारण उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. नवंबर 2024 में ही उसे मारने की कोशिश की गई थी लेकिन मुस्कान असफल रही. हालांकि, 4 मार्च को उसे इस काम में कामयाबी मिल गई.

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को खाने में नशीली गोलियां दी. उसे खाकर जब वो बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर सौरभ के सीने में चिकन काटने वाले चाकू से वार कर दिया.

हत्या के बाद वेकेशन पर निकल गए दोनों

चाकू की वार से मौत होने के बाद उन्होंने सौरभ की गर्दन और हथेलियां काट दीं और शव के टुकड़ों को प्लास्टिक में पैक करके ड्रम में डाल दिया. फिर उसके ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया. हत्या के बाद वे दोनों मनाली, कसोल और शिमला घूमने निकल गए.

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने शव वाले ड्रम को घर में ही छिपा दिया था. लौटने के बाद इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान ने अपनी मां से घटना का जिक्र किया. मां ने पुलिस को सूचना दे दी. दरअसल, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी.

लंदन से 24 फरवरी को ही लौटा था सौरभ

पुलिस की जांच में पता चला है कि सौरभ राजपूत जो काम के सिलसिले में लंदन में था, वह 24 फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर आया था. वह उसी किराए के घर में रहता था, जहां वह और मुस्कान अपने परिवार से मतभेद के बाद रहने चले गए थे. कुछ दिनों तक वह अपनी बेटी को स्कूल ले जाता हुआ देखा गया. जब वह कुछ दिन तक नहीं दिखा तो मुस्कान से पूछा गया कि वह कहां है, तो उसने बताया कि कुछ समय के लिए वह पहाड़ों पर गया है, लेकिन इतने भयावह सच की कल्पना किसी ने नहीं की थी. मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया था.

Meerut Murder Case