पोटका प्रत्याशी मीरा मुंडा ने मेनका सरदार से लिया आशीर्वाद, क्या बगावती तेवर पड़ेंगे नरम? 

पोटका विधानसभा क्षेत्र में चल रही उठापटक के बीच बीजेपी की प्रत्याशी मीरा मुंडा (Meera munda) ने पोटका से बीजेपी की पूर्व विधायक मेनका सरदार (Menka Sardar) से मुलाकात की। मीरा मुंडा ने पैर छूकर आर्शीवाद लिया और गले भी मिली। इस मौके पर मेनका सरदार (Menka Sardar) ने भी मीरा मुंडा (Meera munda)का स्वागत किया। गौरतलब है कि पोटका विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने के बाद मेनका सरदार(Menka Sardar) बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। हालांकि अब इस मुलाकात के बाद हालात बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं  …

‘चुनाव  लड़ने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया’

टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कई नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफा तक दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अंदरखाने चल रहे विरोध को देखते हुए प्रत्याशियों का कहा गया है कि, सबसे पहले विरोधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलें, उसके बाद जनता के बीच जाएं। हालांकि इस मुलाकात के बाद मेनका सरदार की ओर से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन उन्होंने कहा कि आशीर्वाद हमने जरूर दिया है। चुनाव  लड़ने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया है।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड-बिहार

ये भी पढ़ें : झारखंड पार्टी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची, विधायक विकास मुंडा के भाई राज कुमार मुंडा तमाड़ से प्रत्याशी