Medicine Price Decrease: आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ती होंगी Sugar, Cholesterol कम करने वाली सहित 100 दवाइयां

Medicine Price Decrease: आगामी दिनों में देशभर में लोकसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, जोड़ों के दर्दनिवारक तेल, इन्फेक्शन से राहत देने वाली 100 दवाओं की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। दवाओं की कीमतों को लेकर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग ऑथारिटी (NPPA) ने नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया और इसी के तहत 69 फॉर्मुलेशन के नए दाम तय किए गए हैं। NPPA की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नई पैकिंग पर रिवाइस्ड रेट होगा, जिसके बाद डीलर्स को भी नए रेट की जानकारी देनी होगी। कंपनियां तय प्राइसिंग पर सिर्फ जीएसटी ले सकती हैं वो भी तब अगर उन्होंने खुद उसके लिए भुगतान किया होगा।