समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

MDA Programme in Jharkhand: राज्य के 15 फाइलेरिया प्रभावित जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम शुरू

MDA Programme in Jharkhand: रांची: राज्य सरकार द्वारा आज से राज्य के 15 फाइलेरिया प्रभावित जिलों (लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, देवघर, धनबाद, गुमला, कोडरमा, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा, गढवा, पू. सिंहभूम, प. सिंहभूम और रांची ) में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए) कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।

घर-घर जाकर मुफ्त खिलाई जाएगी दवा-अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)

राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), अरुण कुमार सिंह (Additional Chief Secretary (Health)) ने बताया कि सिमडेगा को छोड़कर बाक़ी सभी 14 जिलों में 2 दवाओं डीईसी और अल्बंडाजोल एवं सिमडेगा जिले में 3 दवाओं डीईसी, अल्बंडाजोल के साथ आईवरमेंक्टिन की निर्धारित खुराक दवा प्रशासकों द्वारा बूथ एवं घर-घर जाकर अपने सामने मुफ्त खिलाई जाएगी। यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। ये दवाएं 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं दी जाएंगी। रैपिड रिस्पांस टीम दवा के सेवन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाओं के साथ मौके पर सक्रिय रहेगी।

हम सभी को एक साथ मिलकर लड़ाई जीतना है-अरुण कुमार सिंह

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता सामुदायिक भागीदारी से ही सुनिश्चित की जा सकती है और फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतना होगा।

प्रतिदिन राज्य स्तर पर समीक्षा की जायेगी-अभियान निदेशक 

राज्य के अभियान निदेशक डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से जिला स्तर तक समन्वय बनाकर, मास ड्रग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सुनियोजित रणनीति के अनुसार कार्य किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम(MDA Program in Jharkhand) के अंतर्गत सम्पादित होने वाली गतिविधियाँ गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जा सके और कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाइयों और मानव संसाधनों की कोई कमी न हो। इस कार्यक्रम की प्रतिदिन राज्य स्तर पर समीक्षा की जायेगी और कार्यक्रम के दौरान आने वाली हर समस्या का तुरंत समाधान किया जायेगा। हमारा लक्ष्य है कि इस बार 100 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन सुनिश्चित किया जाये।

मच्छर के काटने से फैलता है फाइलेरिया 

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है और यह दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। किसी भी आयु वर्ग में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है।

फाइलेरिया के कारण इन समस्याओं का करना पड़ता है सामना

फाइलेरिया के कारण चिरकालिक रोग जैसे हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) व काइलुरिया (दूधिया सफेद पेशाब) से ग्रसित लोगों को अक्सर सामाजिक बहिष्कार का बोझ सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। राज्य में वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार लिम्फेडेमा के 5691 मरीज चिन्हित किए गए हैं और कुल हाइड्रोसील के 11713 मरीज हैं। जिसमें से 9365 (80%) मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

1,45,60,220 लाभुकों को दवा सेवन का लक्ष्य

इसके साथ ही 41680 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट निशुल्क प्रदान की गयी है। (MDA Program in Jharkhand) इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपरोक्त समस्त जिलों के कुल 1,45,60,220 लाभुकों को दवा सेवन का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम की निगरानी हेतु पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया है, तथा किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु चिकित्सक के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रेपिड रेस्पान्स टीमों का भी गठन किया गया हैं।

 ये भी पढ़ें : Ranchi: मेरा पति ‘गे’ है सर, उसके जानवरों से भी हैं संबंध, पत्नी ने पुलिस से लगायी गुहार

 

Related posts

श्रम मंत्री Satyanand Bhokta से जुड़े बीज घोटाला में High Court ने रखा फैसला सुरक्षित

Manoj Singh

सत्ता के लिए झारखंड कांग्रेस में झकझूमर, बगावत से ‘अंदरूनी आग’ बुझाने का प्रयास

Manoj Singh

Karnataka Hijab Case: सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग, CJI के पास भेजा गया मामला

Manoj Singh