तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल होने की भी खबर है। आग की इस भीषण घटना में मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। अस्पताल में 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की भी खबर है। हादसे में घायल सभी लोगों के दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया गया है। आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
अगलगी की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलती गई और अस्पताल के सामने के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मरीज, तीमारदारों और मेडिकल स्टाफ समेत 50 से ज्यादा लोग अस्पताल के अंदर फंस गए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर दो नक्सली मुठभेड़ में ढेर, आज बीजापुर में सुरक्षा बलों ने किया कारनामा