बोकारो में आज एक स्कूटी के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। यह आग फैल कर ऊपर उठने लगी और आग से इस भवन में रहने वाले स्कूली छात्र भी बुरी तरह से फंस गए। स्कूटी का शोरूम के ऊपर में बच्चों का हॉस्टल है और इसके बगल में ही बच्चों का हॉस्टल है आग ने अपनी बिनाशलीला दिखाते हुए अगल-बगल के मकानों को भी प्रभावित किया और लगभग 20 बच्चे जो सिटी सेंटर के हास्टल में रहते हैं, वे आग से तबाह हो गए परेशान हो गए।
किसी तरह उन्हें वहां से निकला गया। आग स्कूटी के शोरूम से बढ़कर अगल-बगल में भी तांडव मचाने लगी। धुंआ का गुबार उठने लगा। आग की ऊंची ऊंची लपटें इधर-उधर फैलने लगी जिससे दहशत का वातावरण बन गया। झारखंड अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। यह आग स्कूटी के बैटरी के फटने से भड़की और फिर विकराल बन गयी। फिलहाल आग से हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।
बोकारो से रिपुसुधन पाठक की रिपोर्ट
इसे भी पढें: घूरती रथ यात्रा पूजा में शामिल हुए मंत्री चम्पाई सोरेन, भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर बनाने का किया घोषणा