दिल्ली में ताज एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, देखिए VIDEO

taj express, delhi train fire

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चलती ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। सूचना के मुताबिक आग ताज एक्सप्रेस ट्रेन (Taj Express Train) संख्या 12280 की पांच बोगियों में भीषण आग लग गयी। बता दें कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ । फिलहाल दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।’’ अधिकारी ने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में लगी थी आग

बता दें कि हाल ही में मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया था। ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी कि गोदान (मुम्बई LTT–गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर वाली लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन के बाकी हिस्सों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया गया। गनीमत रही कि आग किसी यात्री बोगी में नहीं लगी थी। अगर किसी यात्री बोगी में आग लगी होती एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए थे और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था।

इसे भी पढें: अब Highway पर सफ़र करना हुआ और भी महंगा, NHAI ने बढ़ाया इतना टोल टैक्स, फटाफट कर लें चेक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *