वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी MC Mary Kom का टोक्यो ओलंपिक्स का सफर प्री क्वाटर फाइनल्स में खत्म हो गया। इस कड़े मुकाबले में Mary Kom 2016 संस्करण की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से हार गईं। 38 वर्षीय दिग्गज, जो कई बार एशियाई चैंपियन हैं और 2012 के लंदन ओलंपिक से कांस्य विजेता हैं, कोलम्बियाई से 2-3 से हार गईं, जो अब उनका अंतिम ओलंपिक मुकाबला होगा।
छह बार की विश्व चैंपियन रह चुकीं भारत की मुक्केबाज मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के सामने थीं। मैरीकोम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया।
मैरीकोम भारत के लिए पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। मैरीकोम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वालेंसिया अपने प्रदर्शन से जहां तीन जजों को प्रभावित करने में कामयाब रहीं वहीं मैरीकोम से दो जज ही प्रभावित हुए।
इसे भी पढ़ें : JAC Jharkhand 10th Result 2021: JAC मैट्रिक का Result घोषित, यहां पर Click कर देखें RESULT