पटना पहुंचा शहीद मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

shahid imtiyaz, imtiyaj, shahid, tejasvi, pahalgam, jammu kashmir shahid, शहीद इम्तियाज़, श्रधांजलि

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया, पटना एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान दी गई, बिहार सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भावुक नजर आए और उन्होंने कहा, “इम्तियाज जी की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा, वे हमारे दिलों में अमर रहेंगे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पूरा देश नमन कर रहा है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बिहार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।”श्रद्धांजलि सभा में बीएसएफ और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। हर आँख नम थी, लेकिन सिर गर्व से ऊँचा था — क्योंकि इम्तियाज जैसे वीर सपूतों की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा

गौरतलब है की बिहार के छपरा के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज साहब शनिवार को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन देश पाकिस्तानी को मुँहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे

इसे भी पढ़ें: आईना दिखाने वाले मीडिया को आईना दिखाने की जरूरत पड़ गयी है – तेजस्वी यादव (VIDEO)