Danapur: दानापुर के खगौल शहर का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो छोटी खगौल चिकटोली मोहल्ला का है जहा घर के अंदर से गांजा बेचा जा रहा है खरीदने वालों की कतार लगी हुई है वीडियो में भी देख सकते है और वीडियो वायरल हो रहा है.
समाचार प्लस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है देखिए कैसे यहां गली में दिनभर गंजेड़ी और नशेरियो का जमावड़ा बना रहता है पढ़ने लिखने वाली बच्चियों को स्कूल और कोचिंग जाने में काफी परेशानी होती है। प्रशासन को लोकल थाना में कितने बार कंप्लेन किया गया है मगर प्रशासन जगने का नाम ही नहीं लेती है प्रशासन कुछ ध्यान नहीं देती है।
इसे भी पढें: Sonia Gandhi आज ED दफ्तर में पेश होंगी, National Herald मामले में होगी पूछताछ, दिल्ली में ट्रैफिक Alert जारी