समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर लातेहार

10 लाख का इनामी माओवादी Chandan Kharwar गिरफ्तार, कई कांडों का है मुख्य आरोपी

लातेहार : पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है । जहां हेरहंज थाना पुलिस ने भाकपा माओवादी के 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार (Chandan Kharwar) उर्फ संजीवन उर्फ वैद्यनाथ जी उर्फ शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसके पास से 2 इंसास राइफल , इंसास राइफल के 370 जिंदा कारतूस , पिठ्ठू , वायरलेस सेट और मैगजीन पाउच बरामद किया है ।

 

लगभग 70 घटनाओ में था शामिल 

गौरतलब है लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लगभग 70 घटनाओ में Chandan Kharwar शामिल था। हत्या अपहरण आगजनी सहित कई घटनाओं में इसकी संलिप्तता थी । वहीँ लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और मनिका थाना क्षेत्र से धर दबोचा। वहीँ आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सूचना के बाद पुलिस की टीम ने माओवादी के जोनल कमांडर शत्रुघ्न जी को गिरफ्तार किया है। वहीँ लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस की सूचना के बाद नक्सली चंदन (Chandan Kharwar) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास 2 इंसास राइफल 270 जिंदा कारतूस सहित नक्सली समान को बरामद दिया है। गिरफ्तार नक्सली 10 लाख के इनामी के साथ साथ 70 बड़ी – छोटी घटनाओं में शामिल था ।

 ये भी पढ़ें : Ranchi: हटिया डैम में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

 

Related posts

National Herald Case: ईडी को 90 करोड़ के लेन-देन और मोतीलाल के वित्तीय फैसला लेने पर शक क्यों?

Pramod Kumar

हत्या की नीयत से समाचार प्लस के पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमला, CM ने ट्वीट कर कहा- किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे आरोपी

Manoj Singh

ये हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत पीएम मोदी के नगीने, जानिए कौन हैं नए सदस्य ?

Sumeet Roy