सुदिव्य कुमार सोनू, बिरंची नारायण और अनंत ओझा समेत कई दिग्गज प्रत्याशियों ने डाले वोट

Jharkhand Vidhansabha Chunav 2024: झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान हुआ है. दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान चल रही है. अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो हैं. वहीं गिरिडीह से जेएमएम  प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू, बोकारो से बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण, राजमहल से बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा. राजमहल से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, शिकारीपाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन, धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा समेत कई दिग्गजों ने वोट किया.