Ranchi : झारखंड में सीनियर आईपीएस अफसर के कई पद खाली हो गये हैं. जिनमें डीजी और एडीजी रैंक के पद शामिल हैं. पिछले एक महीने के दौरान झारखंड कैडर के तीन डीजी रैंक के अफसर के सेवानिवृत होने से जहां तीन डीजी स्तर के पद खाली हुए हैं. वहीं एडीजी रैंक के भी कई पद खाली पड़े हैं.
सीनियर आईपीएस अफसर के कई पद खाली : – डीजी मुख्यालय. – झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी. – रेल डीजी. – डीजी ट्रेनिंग. – एडीजी स्पेशल ब्रांच. प्रतिनियुक्ति से लौटे एमएस भाटिया का नहीं हुआ है पदस्थापन प्रतिनियुक्ति से लौटे झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस एमएस भाटिया का अब तक किसी भी पद पर पपदस्थापन नहीं हुआ है. बाकी जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक झारखंड पुलिस में जल्द ही कई अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग होगा. झारखंड में वर्तमान में डीजी रैंक से लेकर एसपी रैंक तक के कुल 141 अधिकारी हैं, जिनमें कई एक्सपीरियंस के अधिकारी ट्रेनिंग में हैं.