समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक का नीतीश-ममता समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने किया बहिष्कार, जानिए कारण

Niti Aayog Meeting

Niti Aayog Meeting: देश के नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को किया जाएगा। इसका विरोध कई विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच अब नीति आयोग की बैठक में भी कई विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध किया है। यहां 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का सीएम ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन और केसीआर ने इसका बहिष्कार किया है।

इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार

दरअसल कई मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग के बैठक (Niti Aayog Meeting) का बहिष्कार इसलिए किया गया है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ एक अध्यादेश लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया था। बता दें कि नीति आयोग की आज होने वाली बैठक का एजेंडा है 2047 में टीम इंडिया की भूमिका लेकिन बैठक से पहले ही टीम इंडिया अलग-थलग पड़ी दिख रही है।

इन मुद्दों पर नीति आयोग की बैठक में होगी चर्चा

बता दें कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ही नीति आयोग के अध्यक्ष भी हैं। इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेट गवर्नर भाग लेने वाले हैं। इस बैठक में बुनियादी ढांचे, निवेश, अनुपालन कम करें, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुधारने पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढें: झारखंड में भी गरमाया नए संसद भवन का मुद्दा, JMM ने कहा हम राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेंगे, वाम दलों का भी मिला साथ

Related posts

शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahto के निधन के बाद झारखंड के सियासी गलियारों में शोक की लहर, देखिए सीएम और मंत्रियों ने कैसे किया याद

Sumeet Roy

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि

Pramod Kumar

रांची में होने वाले IND Vs SA मैच में हो सकती है हलकी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया स्पेशल बुलेटिन

Sumeet Roy