Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला ओलिंपिक मेडल, ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

image source: social media

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया  है.  इसके साथ ही ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. भारत को 12 साल बाद शूटिंग में कोई मेडल मिला है.

मनु भाकर (Manu Bhaker) ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत की और 5 शॉट्स के बाद 50.4 के स्कोर के साथ कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. इसके बाद भी मनु ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 10 शॉट्स 100.3 प्वाइंट्स के साथ कोरिया की दोनों खिलाड़ियों के बाद मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इसके बाद 15 शॉट्स के बाद उनका(Manu Bhaker) स्कोर 150.7 रहा और वह तीसरे नंबर पर रहीं. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 20 शॉट के बाद मनु ने 201.3 का स्कोर बनाया और अपना पदक पक्का किया.

‘श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरणा मिली’ 

मनु (Manu Bhaker)ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद  उन्होंने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर वह मेडल जीतने में कामयाब रही हैं.  उन्होंने कहा कि आखिरी शॉट के वक्त उनके  दिमाग में चल रहा था कि कर्म पर फोकस करो. रिजल्ट की चिंता मत करो.’

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : IND vs SL T20 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, श्रीलंका को 43 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे