समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Mann ki Baat 100 Episode: जिस ‘मुद्दे से जुड़े वो आंदोलन बन गया’, मन की बात में बोले PM मोदी

image source : social media

Mann ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मन की बात (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड (Mann ki Baat 100 Episode) को संबोधित किया. भारत से लेकर यूएन तक आज मन की बात का लाइव टेलीकास्ट हुआ .

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड है. मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं. लाखों संदेश मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं. आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया. आपने मुझे ‘मन की बात’(Mann Ki Baat के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूं, दरअसल बधाई के पात्र तो आप सभी ‘मन की बात’ के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं. ‘मन की बात’, कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat 100 Episode)) है, उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का, सकारात्मकता का, एक अनोखा पर्व बन गया है.श्री लक्ष्मणराव जी ईनामदार. हम उनको वकील साहब कहा करते थे. वो हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए. सामने कोई भी हो, आपके साथ का हो, आपका विरोधी हो, हमें उसके अच्छे गुणों को जानने का, उनसे सीखने का, प्रयास करना चाहिए. उनकी इस बात ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है. मन की बात दूसरे के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गई है.

विजयादशमी ​​​​​से शुरू हुआ सफर हम हर महीने मनाते हैं

3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के मौके पर हम सबने मिलकर विजयादशमी के दिन मन की बात की यात्रा शुरू की थी। विजयादशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। यह एक ऐसा पर्व बन गया है, जो हर महीने आता है। हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की प्रतिभागिता को सेलिब्रेट करते हैं। यकीन नहीं होता कि इसे इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड नया रहता है। देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार इसमें मिलता है। देश के कोने-कोने से हर आयु वर्ग के लोग जुड़े।

50 साल पहले घर छोड़ा, इस कार्यक्रम से जनता से जुड़ा

जब मैं गुजरात का सीएम था, तब सामान्य तौर पर लोगों से मिलना-जुलना हो जाता था। 2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने पाया कि यहां का जीवन और काम का स्वरूप अलग है। सुरक्षा का तामझाम, समय की सीमा सबकुछ अलग है। शुरुआती दिनों में खाली-खाली सा महसूस करता था।50 साल पहले घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि अपने ही देशवासियों से संपर्क नहीं हो पाएगा। देशवासी सबकुछ हैं और उनसे कटकर नहीं रह सकता था। मन की बात ने मुझे मौका दिया। पदभार और प्रोटोकॉल व्यवस्था तक सीमित रहा। जनभाव मेरा अटूट अंग बन गया।

सेल्फी विद डॉटर का असर मुझ पर पड़ा

उन्होंने फोन कहा कि मैंने बेटी बचाओ अभियान हरियाणा से शुरू किया। इनके कैंपेन सेल्फी विद डॉटर का असर मुझ पर पड़ा। मैंने इसका जिक्र मन की बात में किया। ये अभियान पूरी दुनिया में फैल गया। जीवन में बेटी का स्थान कितना बड़ा होता है, इस कैंपेन से यह प्रकट हुआ। आज हरियाणा में जेंडर रेशियो में सुधार आया।

मंजूर अहमद जम्मू कश्मीर पेंसिल स्लेट रोजगार

साथियों मुझे संतोष है कि मन की बात में हमने नारी शक्ति की प्रेरणादायी गाथाओं का जिक्र किया है। छत्तीसगढ़ के गांव की महिलाओं के स्वच्छता अभियान चलाने वाले स्वसहायता समूह की बात की। तमिलनाडु की आदिवासी समुदाय की टेराकोटा कप बनाने वाली महिलाओं की बात की। वहीं 20 हजार महिलाओं ने वेल्लोर में नाग नदी को पुनर्जीवित किया। मन की बात में जम्मू-कश्मीर की पेंसिल स्लेट का जिक्र करते हुए मंजूर अहमद का जिक्र किया था।

विजय शान्ति और प्रदीप सांगवान से हिमालय स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा की

विजय शान्ति और प्रदीप सांगवान से हिमालय स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसा पर्व जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। हम इसमें Positivity को सेलिब्रेट करते हैं। हम इसमें People’s Participation को भी सेलिब्रेट करते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसा पर्व जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। हम इसमें Positivity को सेलिब्रेट करते हैं। हम इसमें People’s Participation को भी सेलिब्रेट करते हैं। कई बार यकीन नहीं होता कि ‘मन की बात’ को इतने महीने और इतने साल गुजर गए. हर एपिसोड अपने आप में खास रहा। हर बार, नए उदाहरणों की नवीनता, हर बार देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार। ‘मन की बात’ में पूरे देश के कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु-वर्ग के लोग जुड़े. ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वो, जन-आंदोलन बन गया, और आप लोगों ने बना दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैंने, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, तो इसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. ‘मन की बात’ दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गई है. साथियों, मन की बात मेरे लिए तो दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह ही रहा है. मेरे एक मार्गदर्शक थे- श्री लक्ष्मणराव जी ईनामदार. हम उनको वकील साहब कहा करते थे. वो हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए. सामने कोई भी हो, आपके साथ का हो, आपका विरोधी हो, हमें उसके अच्छे गुणों को जानने का, उनसे सीखने का, प्रयास करना चाहिए. उनकी इस बात ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है. मन की बात दूसरे के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गई है.

उन्होंने कहा कि चाहे हमारी सेना हो या फिर खेल जगत हो, मैंने जब भी महिलाओं की उपलब्धियों पर बात की है, उसकी खूब प्रशंसा हुई है. ऐसे कितने ही अभियानों को हमारी नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया है और ‘मन की बात’ उनके प्रयासों को सामने लाने का मंच बना है. साथियों, अब हमारे साथ फोनलाइन पर एक और सज्जन मौजूद हैं. इनका नाम है, मंजूर अहमद. ‘मन की बात’ में, जम्मू-कश्मीर की Pencil Slates के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का जिक्र हुआ था. हमारे देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं. मुझे याद है, विशाखापट्नम के वेंकट मुरली प्रसाद ने एक आत्मनिर्भर भारत Chart Share किया था. उन्होंने बताया था कि वो कैसे ज्यादा से ज्यादा भारतीय प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने Make in India के अनेक उदाहरणों से लेकर Space Start-ups तक की चर्चा ‘मन की बात’ में की है. साथियों, आपको याद होगा, कुछ एपिसोड पहले मैंने मणिपुर की बहन विजयशांति देवी का भी जिक्र किया था. विजयशांति कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं. ‘मन की बात’ में उनके इस अनोखे Eco-Friendly Idea की बात हुई तो उनका काम और Popular हो गया. साथियों, ‘मन की बात’ के एक और विशेषता रही है. ‘मन की बात’ के जरिए कितने ही जन-आन्दोलन ने जन्म भी लिया है और गति भी पकड़ी है. समाज को प्रेरित करने का ऐसे ही बीड़ा प्रदीप सांगवान ने भी उठा रखा है. ‘मन की बात’ में हमने प्रदीप सांगवान के ‘हीलिंग हिमालयाज’ अभियान की चर्चा की थी.

 ये भी पढ़ें : JEE Advanced में अभिजीत और उमंग को शानदार अंकों के साथ मिली सफलता

 

Related posts

Jharkhand Assembly Gherao: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में युवाओं का विधानसभा घेराव, राज्यभर के युवा जुटेंगे

Manoj Singh

Bank Holidays List: मार्च में होली-महाशिवरात्रि की छुट्टी, कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

Manoj Singh

Dhaakad Trailer: Kangana Ranaut की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन में छा गईं एजेंट अग्नि

Manoj Singh