पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के केन्द्र सरकार ने उनके परिवार को जमीन देने की पेशकश की है। यह जमीन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए निर्धारित जमीन के पास आवंटित की गयी है। मनमोहन सिंह के परिवार द्वारा ट्रस्ट बना दिये जाने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी। स्मारक बनाने का खर्च केन्द्र सरकार उठायेगी। खबरों के मुताबिक, ट्रस्ट को सरकार की ओर से जमीन के अतिरिक्त 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि स्मारक के निर्माण में खर्च होगी।
मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही सरकार जमीन की तलाश कर रही थी। शहरी विकास मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी ने मिलकर मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तय की है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ट्रम्प के एक्शन के बाद अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी शुरू, 18,000 अवैध प्रवासियों को लौटायेगा अमेरिका