Manipur Viral Video: मणिपुर में पिछले दो महीनों से जारी जातीय हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इस बीच, मणिपुर से आए निर्वस्त्र महिलाओं के वीडियो ने पूरे देश को दहला दिया। जिन पीड़ित महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर चलाया गया उनमें से एक पूर्व सैन्यकर्मी की पत्नी भी थी, जिसने देश के लिए करगिल की लड़ाई लड़ी थी। पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद पति का दर्द छलका है और उसने कहा कि मैंने करगिल में देश को बचाया, पर अपनी पत्नी की इज्जत नहीं बचा पाया।
पत्नी की रक्षा ना करने से दुखी और उदास हूं
यह वीडियो चार मई का है और बुधवार रात को सामने आया जिसकी देशभर में निंदा हुई। पीड़िता के पति ने असम रेजिमेंट के सूबेदार के रूप में भारतीय सेना में सेवा की थी। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि मैंने करगिल युद्ध में देश के लिए लड़ाई लड़ी और भारतीय शांति सेना के हिस्से के रूप में श्रीलंका में भी गया। मैंने देश की रक्षा की, लेकिन मैं निराश हूं कि अपनी सेवानिवृत्ति के बाद, मैं अपने घर, अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका। इससे मैं दुखी और उदास हूं।
जब महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया था तो पुलिस वहां मौजूद थी
उन्होंने कहा कि चार मई की सुबह भीड़ ने इलाके के कई घरों को जला दिया और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर दिया और उन्हें लोगों के सामने गांव की सड़कों पर चलने के लिए मजबूर किया। आगे बताया कि वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं चाहता हूं कि उन सभी लोगों को कड़ी सजा मिले, जिन्होंने घर जलाए और महिलाओं को अपमानित किया।