समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Manipur Violence Update: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, भीड़ ने 15 घरों को फूंका

Manipur Violence Update

Manipur Violence Update: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. इम्फाल पश्चिम जिले में भीड़ ने 15 घरों में आग लगा दी और जमकर उत्पात मचाया. हिंसा के दौरान एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी गई. उसकी जांघ पर गोली लगी है. उसे तुरंत क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, युवक की हालत से खतरे से बाहर है.

यह घटना शनिवार शाम लैंगोल खेल गांव में हुई है. सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवान पहुंचे और भीड़ को हालात पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. रविवार सुबह स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन प्रतिबंध जारी हैं.

चेकोन इलाके में भी हिंसा

अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल पूर्वी जिले के चेकोन इलाके में भी हिंसा की खबर मिली है. वहां शनिवार को एक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लगा दी गई. आसपास के तीन घरों में भी आग लग गई. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

बिष्णुपुर में मैतेई समुदाय के 3 लोगों की हत्या

इससे पहले शुक्रवार की रात बिष्णुपुर जिले में मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. बाद में उपद्रवियों ने कुकी समुदाय के कई घरों में आग भी लगा दी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ लोग बफर जोन को पार करके मैतेई इलाकों में आए और उन्होंने मैतेई इलाकों में फायरिंग की. बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके से दो किमी से आगे तक केंद्रीय बलों ने बफर जोन बनाया है.

ये भी पढ़ें – Ranchi: झपकी मारने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, SSP ने लिया एक्शन, ड्यूटी के बजाय पीसीआर वैन में सो रहे थे

Manipur Violence Update