समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

West Bengal Viral Video: पश्चिम बंगाल में भी ‘मणिपुर वाली कहानी’, अब ममता की तृणमूल और कांग्रेस के मुंह पर लगा ताला!

'Manipur story' in West Bengal too, Mamta's Trinamool and Congress are silent now and then!

West Bengal  में भी मणिपुर वाली कहानी दोहराये जाने की खबर आ रही है। यह घटना मालदा जिले का पाकुआ हाट की है। इस घटना का भी एक वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना में अन्तर इतना है कि यहां यह ‘काम’ महिलाएं कर रही हैं। जैसा की वीडियो मे दिख रहा है कि पश्चिम बंगाल में दो आदिवासी महिलाओं को जमकर पीटा जा रहा है। बात इतनी पर ही खत्म नहीं होती, दोनों महिलाओं को जमकर पिटाई के बाद उन्हें को नग्न भी किया जा रहा है। बामनगोला थाना इलाके में घटी यह घटना 19 जुलाई की बतायी जा रही है।

इस घटना के बाद अब बीजेपी राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर हो गयी है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के साथ ममता बनर्जी मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने और रेप के मामले में लगातार मोदी सरकार को घेर रही हैं। लेकिन मालदा में जो घटना हुई है अब तक ये पार्टियां चुप क्यों हैं? बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। मालवीय ने लिखा है कि बंगाल में दहशत जारी है। उन्होंने लिखा है कि भीड़ इन आदिवासी महिलाओं की खून की प्यासी हो रही है। पश्चिम बंगाल की गृहमंत्री होने के नाते उनको कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अब झारखंड में कोई भी महिला सड़क किनारे हड़िया, दारु बेचती न दिखेगी, मनरेगा की लंबित योजनाएं भी जल्द होंगी शुरू- सीएम Hemant Soren