समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Mandakini Jamshedpur: बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस मंदाकिनी आएंगी जमशेदपुर, फिल्म फेस्टिवल में लेंगी हिस्सा

Mandakini Jamshedpur: झारखण्ड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव सीजन 4 का आयोजन 1 से लेकर 7 नवंबर तक किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस मन्दाकिनी भी शिरकत करेंगी. यह जानकारी आयोजकों ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी है.

बताया गया कि 1 से 6 नवम्बर तक अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, 7 नवम्बर को फेस्टिवल का फ़ाइनल होगा, जिसमें बॉलीवुड की लीजेण्ड्री एक्ट्रेस मन्दाकिनी शामिल होंगी. उनके द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

mandakini jamshedpur

फिल्में देखने के लिए कोई शुल्क नहीं

आयोजकों ने बताया कि फिल्मों को देखने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है. एंट्री फ्री है. आयोजकों ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से छात्र वर्ग में जागरूकता आती है. इस कारण छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखनी चाहिए. वैसे इस महोत्सव के दौरान झारखण्ड की फिल्मों को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले निर्माताओं एवं कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढें: Lunar Eclipse: साल का आखिरी चन्द्रग्रहण इन राशियों पर डालेगा प्रभाव, तो इन्हें देगा खुशियां