बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आए युवक के साथ हो गया खेला, चोर समझकर लोगों ने कर दी जमकर पिटाई

UP VIRAL VIDEO

UP VIRAL VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेज़ चाल से चलती हुई कस्बे की तरफ जा रही है. राहगीरों को शक होने पर वह उस अजनबी बुर्कानशी के पीछे-पीछे चलने लगे. कुछ लोगों को उस बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा. तब उन्होंने उसे बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपना नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी. धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई और फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है. उसके बाद खींचातानी कर लोगों ने जब उस बुर्खानशी का नकाब उठाया तो उसमें से एक हट्टे कट्टे गबरू मर्द का चेहरा निकला.

लोगों ने पहले उसे बच्चा चोर कहा और फिर बाद में उससे आधार कार्ड मांगा. लेकिन बुर्के  के अंदर से निकले मर्द ने आधार कार्ड होने से मना कर दिया. इस दौरान कुछ लोग बुर्का पहन पकड़े गए मर्द की पिटाई भी करना चाहते थे. लेकिन कुछ समझदार लोगों ने कहा कि मारपीट न कर सीधे पुलिस को बुलाकर सौंप दो. इसी दौरान कुछ लड़कों ने जब उस बुर्के  पहने युवक को खींच कर साइड में करना चाहा तो किसी को एहसास हुआ कि उसकी बेल्ट में कोई हथियार लगा हुआ है. तब भीड़ में से किसी ने उसकी बेल्ट में से हथियार को निकाला तो पहले तो यह लगा कि वो कोई विदेशी पिस्टल है. लेकिन बाद में पता चला कि वह सिगरेट जलाने वाला मॉडिफाई गैस लाइटर है.

ये भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में गई एक और युवक की जान, अबतक कुल 12 अभ्यर्थियों की हो चुकी है मौत

UP VIRAL VIDEO