Mamata meets Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगी। इस दौरान पीएम के सामने ममता बंगाल के जीएसटी बकाया समेत आवंटन से लेकर BSF के मुद्दे पर चर्चा करेंगी। हालांकि, पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ( dilip ghosh) ने केंद्र को आगाह किया है कि वह ‘ममता के झांसे’ में न आए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी करेंगी मुलाकात
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचीं। यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से यहां मुलाकात की और उनसे संसद के मौजूदा सत्र तथा 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम ममता शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने वाली हैं।
‘सेटिंग हो गई है’, झांसे में नहीं आए केंद्र सरकार
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ अपनी बैठकों का उपयोग यह Massage देने के लिए करती हैं कि सेटिंग हो गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए। उसे ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी केआरोपों को किया खारिज
वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज किया है. टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा है कि उनके विरोधी बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं।
ये भी पढ़ें : अंतरिक्ष में भारत का झंडा, 750 छात्राओं का बनाया ‘AzaadiSAT’ 7 अगस्त को ISRO करेगा लॉन्च