Jamshedpur: जमशेदपुर के बड़े होटल और बड़े मॉल पर लगाने वाला है ग्रहण । पार्किंग की सुविधा बिना चलने वाले बिल्डिंग की जांच शुरू कर दी गयी है। एक पीआईएल और हाई कोर्ट से तीन सदस्य टीम सोनेट होटल और अन्य कई बिल्डिंग की जांच की और कहा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद होगा करवाई । वही जिला प्रशासन ने कहा जरूरत पड़ा तो तोड़ा जायेगा बिल्डिंग।
शहर में बिल्डिंग बायलॉज के खिलाफ जा कर बिना पार्किंग के बने बिल्डिंगो के जांच के लिए हटी कोर्ट से तीन सदस्य टीम जमशेदपुर पहुंची । जो शहर में बढ़ते एक्सीडेंट और ट्रैफ़िक व्यवस्था के साथ खेलवाड़ ह की शिकायत मिलने पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद तीन सदस्सीय टीम दूसरी बार जमशेदपुर पहुंची शहर के बड़े बड़े होटलों मॉलो और बिल्डिंगो के निचे पार्किंग की क्या व्यवस्था है. उसका निरीक्षण किया है। यह करवाई एक पीआईएल एक आम आदमी द्वारा किया गया था.उसी संदर्भ में शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने जाँच टीम भेजी है जिस टीम के साथ एसडीओ पारुल सिंह. जेएनएसी के पदाधिकारी कृष्णा कुमार.
ट्रैफ़िक डीएसपी संजय सिंह जाँच में किए सहयोग जहा.टीम ने कहाँ काफ़ी व्यवस्था ख़राब है.जैसी व्यवस्था है उसका रिपोर्ट जल्द ही टीम हाईकोर्ट को सपूत की जाएगी । बड़े बड़े होटलों मॉलो और बिल्डिंग में पार्किंग नहीं रखकर और सड़क तक अतिक्रमण करने और जहाँ तहाँ गाड़ी खड़ी की गई है । वही एसडीओ और JNAC अधिकारी ने कहा जल्द करवाई होगा जरूरत पड़ी तो तोड़ा भी जा सकता है .
जमशेदपुर से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: रांची सीट पर टिकट रामटहल को मिलेगी या सुबोधकांत को- SUSPENSE बरक़रार