Bollywood Diva Malaika Arora हमेशा से ही अपने Styling की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. Malaika Ethnic Wear में हों या Western Wear में, Malaika अपने हर Look को लेकर हमेशा Limelight में रहती हैं. इसके साथ ही वो Social Media पर भी काफी Popular और Trending है. Actress ने एक Latest Video अपने Instagram Account पर Share किया है. जो Internet पर तेजी से Viral हो रहा है.
“Weekend Feels” Caption के साथ डाले गए इस Video में Malaika Arora एक अलग Outfit में दिखाई दे रही है. Swimsuit में Actress बेहद Glamorous लग रही हैं. Video के Background में ‘महबूबा’ Song भी Play हो रहा है.
View this post on Instagram
Video पर फैंस Comment करने से खुद को नहीं रोक पा रहे. एक Insta User ने लिखा, नोरा तो यूं ही बदनाम है, आग तो मलाइका ने लगा रखी है. एक User ने लिखा, कड़क. एक यूजर ने लिखा, महूबबा. एक User ने लिखा, ब्यूटी क्वीन. वहीं कई Users ने इस वीडियो की जमकर तारिफ की.
इसे भी पढ़ें : Aishwarya Rai Bachchan सिर्फ इसे करती हैं Follow, जानें कौन है वो!