समाचार प्लस
Breaking कोडरमा झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Koderma Road Accident: कोडरमा में पुलिस वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 9 जवान घायल

Koderma Road Accident

Koderma Road Accident: रांची -पटना मुख्य मार्ग एनएच 31 गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर में सीधी भिड़ंत हो गई । इस घटना में पुलिस वाहन में सवार एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में पहुँचाया गया हैं जहाँ कुछ पुलिसकर्मियों की स्तिथि गंभीर बताई जा रही हैं जिसे रिम्स रेफर किया जा रहा हैं ।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि चंदवारा स्तिथ पुलिस लाईन से कुछ पुलिसकर्मी ईद की ड्यूटी करने तिलैया डैम गई हुए थे और आज वे पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस पुलिस लाईन चंदवारा लौट रहे थे इसी दौरान राँची-पटना मुख्य मार्ग के गौरी पुल के पास पुलिस वाहन और एक कन्टेनर की आमने-सामने टक्कर हो गई ।

इधर घटना के बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा पहुँचाया । इधर घटना के बाद एनएच पर जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गई हैं जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।

टक्कर इतना भयंकर था कि कन्टेनर का ड्राइवर स्ट्रिंग के पास कन्टेनर में ही फंसा रह गया जिसे काफी मसक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया । फिलहाल हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन और कन्टेनर को सड़क से हटाया जा रहा हैं । हालांकि घटना कैसे घटी इसका स्पष्ट पता नही चल पा रहा हैं ।

इसे भी पढें: Jharkhand Sahibganj Firing: साहिबगंज में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

Koderma Road Accident

Related posts

Uttar Pradesh Election 2022 Phase 5 : अयोध्या और अमेठी पर टिकीं निगाहें, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Manoj Singh

Jharkhand:सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम हेमंत ने राज्य को दी 1200 करोड़ की सौगात

Pramod Kumar

Bhojpur: आरा में 6 हेरोइन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, यूपी तक करते थे नशे का कारोबार

Pramod Kumar