Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) के पास रैंतोली में बद्रीनाथ हाइवे पर यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर वाहन अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में गिर गया. इस घटना में 12 यात्रियों के मौके पर ही मारे जाने की आशंका है. वहीं 7 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. रुद्रप्रयाग से कुछ पहले ये हादसा (accident) हुआ है. यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जाकर समा गया. वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने AI को सुरक्षित बनाने का उठाया मुद्दा, G7 के आउटरीच सत्र में लिया भाग
Uttarakhand Accident