Train Accident : महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है . नासिक जिले के पास एक ट्रेन बेटरी (train accident) हो गई है. मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन के 6 कोच बेपटरी हो गए हैं. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. आरपीएस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को ट्रेन से निकाल रही है.
हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। जिनका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है। हादसे के चलते रेल मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ट्रेन को धीमी रफ़्तार से सिर्फ एक तरफ से चलाया जा रहा है।
हादसा इतना भीषण था कि एक्सप्रेस के दो डिब्बे एक दूसरे पर जा चढ़े। हालांकि इतने बड़े हादसे के बावजूद मरने वालों की संख्या सिर्फ ज्यादा नहीं हुई। हादसे में कुल 15 लोगों के घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़े : अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद Imran की सिफारिश पर संसद भंग, 90 दिन में होंगे मध्यावधि चुनाव