न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के निकट इमारत के भीषण कांड के कुछ दिनों पर गुजरात के मोरबी से बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के हलवद स्थित जीआईडीसी में नकम के कारखाने की दीवार ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया और फैक्ट्री की दीवार के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। सूत्र बता रहे हैं कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बड़े काम आयेगी झारखंड की मिथेन गैस, पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई में, रौशन करेगी देश, दौड़ेंगी गाड़ियां, रोडमैप तैयार