Komal Manglani: मैनपुरी (UP) की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी(Komal Manglani)का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गालियां देते हुए नजर आ रही हैं। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही उनका एक और वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने सिंघम स्टाइल में रील बनाई है। इस रील में उन्होंने अपने वर्दी पहनने के स्टाइल को शेयर किया है, जिसमें बड़ी ही दबंग स्टाइल में अपने बैच सही करते हुए, बैल्ट लगाते हुए और नाम पट्टिका दिखाते हुए वीडियो है।
इसके साथ ही वह (Komal Manglani) कैप पहनती हैं और सिंघम स्टाइल में चश्मा भी लगाती हैं। ये वीडियो को कुछ लोग टिट्वर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कमेंट किया गया है कि ‘गाली वाली मैडम का अपना टशन है। खुद वर्दी पहन कर रील बनाएं, दूसरा बातचीत भी करे तो गाली खाए।’ इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है।
‘सिपाही हैं न, इतनी ही सोच है’
दरअसल, मामला 14 अप्रैल को आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था को देखकर मौजूद मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Manglani) गुस्सा हो गई थीं। मंच से ही सिपाहियों और अन्य को अभद्र भाषा में लताड़ लगाई थी। कहा था कि ## तेरे को समझ में नहीं आ रहा है। बुला इसको, उमेश यादव है न इसका नाम, गाली देने का मन करता है, तुम लोगों को। मुफ्त का खाना खाने आए हैं, चले जाएंगे। सिपाही हैं न, इतनी ही सोच है। वीडियो में वे मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि अधिकारी का कहना था कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।
न्यूज़ डेस्क समाचार प्लस झारखंड-बिहार
ये भी पढ़ें : चुनावी साल की गणतंत्र परेड होने वाली है खास, कर्तव्य पथ पर अबकी बार सिर्फ महिलाएं
Komal Manglani