कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा बसंत पंचमी पर महाकुंभ का अमृत स्नान, 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान

प्रयागराज में महाकुंभ में सोमवार को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। अब तक लाखों लोग अमृत स्नान का पुण्य प्राप्त कर चुके हैं। वसंत पंचमी के मौके पर सूर्योदय से पहले ही स्नान का क्रम जारी है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच अखाड़ों के साधु-संतों और श्रद्धालुओं को स्नान कराया जा रहा है। सभी VVIP प्रोटोकॉल रद्द कर दिये गये हैं। सोमवार को पूरे दिन 3 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन को और अधिक व्यवस्था करने को कहा है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मचारी श्रद्धालुओं को एक घाट पर जमा होने से रोक रहे हैं। वे किसी भी घाट पर स्नान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

बसंत पंचमी के मौके पर शाही स्नान के लिए भोर होते ही सभी 13 अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में त्रिवेणी संगम के घाटों की ओर औपचारिक यात्रा की। अखाड़ों के साधु-संत जुलूस की शक्ल में सुबह 5 बजे संगम घाट तक पहुंच गए। इस दौरान पुलिस की टीम भीड़ को व्यवस्थित कर रही थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सरस्वती माता को को इन मंत्रों के जाप से करें प्रसन्न, सद्भबुद्धि के साथ मिलेगा करियर में सफलता का आशीर्वाद