समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Mahadev App: आरोपी अब भी अड़ा- सीएम को दिए 508 करोड़, सीएम बघेल कहे रहे मुझे बदनाम किया जा रहा

Mahadev App: Accused still insists on giving 508 crores, being defamed - Baghel

Mahadev App: महादेव सट्टेबाजी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गले की हड्डी बन गया है। महादेव ऐप प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम भूपेश को 508 करोड़ रुपये दिये जाने की बात कही है, जिस आरोपी के हवाले से कही गयी बात पर ईडी यह दावा कर रही है, वह आरोपी अब भी अपनी बात पर अड़ा है कि उसने सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिये हैं। एक वीडियो संदेश में, शुभम सोनी ने आरोप लगाया है कि सीएम बघेल ने उन्हें दुबई में अपना जुआ व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया था। शुभम ने यह भी कहा कि जब भिलाई में उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई तब उसने मुख्यमंत्री बघेल से संपर्क किया था।

आरोपी शुभम के दावों के बीच सीएम बघेल की भी प्रतिक्रिया आ गयी है। मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो संदेश में शुभम सोनी द्वारा किए गए सभी दावों का खंडन किया और कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले हैं।

उन्होंने X पर ट्वीट कर कहा-

‘आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया.

मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है?

यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है कि ऐन चुनाव के वक़्त ऐसा बयान भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है.

यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.

पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता.

दूसरी बात यह है कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. आश्चर्य की बात है कि यह बात महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी.

छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी.’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: World Cup: सारी दुनिया एक तरफ, भारत एक तरफ, अब तो दुश्मन भी हो गये मुरीद

Mahadev App