Mahakumbh 2025: महाकुम्भ यात्री कृपया ध्यान दें, अगले आदेश तक सभी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें रद्द!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ और कई लोगों की मौत की खबर के बाद रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अगले आदेश तक कुम्भ के लिए चलायी जा रहीं सभी स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है। इसके अलावा जिन ट्रेनों को प्रयागराज जाना था, उन्हें पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि इससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोके जाने से उसमें यात्रियों में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, महाकुम्भ पर रखे हुए हैं नजर

Mahakumbh 2025