उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-
‘महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ।
एकता का महाकुंभ, युग परिवर्तन की आहट।‘
बता दें कि बुधवार को महाकुंभ की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है।
उन्होंने आगे कहा कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ ने एकता की मिसाल कायम की, महापर्व सम्पन्न होने पर पीएम का पोस्ट