Magistrate ki pitai Viral Video: पटना सिटी के खाजेकला थाना इलाके क़े मुगलपुरा पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 में अतिक्रमण हटाए गए मजिस्ट्रेट की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी । मजिस्ट्रेट की पिटाई करते लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । वीडियो में साफ देखा जा सकता है खाजेकला थाना के मुगलपुरा के पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 में अतिक्रमण को लेकर लोगों ने वहां मजिस्ट्रेट को जमकर पिटाई कर दी ।
Bihar: पटना में अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट को आक्रोशित लोगों ने जमकर दी गालियां, कॉलर पकड़कर सड़क पर घुमाया, कर दी पिटाई.@bihar_police @dm_patna @NitishKumar @officecmbihar pic.twitter.com/bzrUszrX0n
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 11, 2022
मुगलपुरा अतिक्रमण हटाने गए थे मजिस्ट्रेट
मिली जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट राकेश कुमार दल बल के साथ मुगलपुरा अतिक्रमण हटाने गए थे । बताया जा रहा है कि बोरिंग पंप के आगे किसी ने वहां अतिक्रमण कर रखा था ।पटना जिला नियंत्रण कक्ष से मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पुलिस के दल बल के साथ वहां जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाने लगे । इस बीच वहां उपस्थित लोग उग्र हो गए और पुलिस के सामने ही मजिस्ट्रेट को गंदी गंदी गालियां ही नहीं दी बल्कि उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए जमकर पिटाई कर दी । लोगों के बीच घिरे मजिस्ट्रेट अकेले ही लोगों से जूझते रहे और वहां थाने की पुलिस मूक दर्शक बनी रही । जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : Sonia Gandhi ने नहीं भरा घर का किराया, RTI में बड़ा खुलासा; चंदा इकट्ठा करेगी BJP