समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस लीक से 11 लोगों की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा, ड्रोन से भी जांच

image source : social media
Ludhiana Gas Leak: लुधियाना जिले के ग्यासपुरा क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे (Ludhiana Gas Leak) में 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत 2 बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 10 और 13 साल है। लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव होने से 4 से अधिक लोग बेसुध हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की दो टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ड्रोन से भी घरों की छतों की जांच की जा रही है। गैस लीक (Ludhiana Gas Leak) में एक बिल्ली की भी मौत हुई है। मृतकों के शवों को लुधियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

कुछ केमिकल रिएक्शन हुआ है: उपायुक्त

लुधियाना की उपायुक्त के मुताबिक  कुछ गैस संदूषण हुआ है… यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें सैंपल ले रही हैं। पुलिस के अनुसार, मृतकों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि किस तरह की गैस से उनकी मौत हुई है।

खुला था एक सीवरेज

हादसे वाली जगह (Ludhiana Gas Leak) पर एक सीवरेज खुला पाया गया है जिसमें से शायद गैस का रिसाव हुआ। बताया जा रहा है कि किसी फैक्टरी वालों ने केमिकल को डिस्पोजल के लिए सीवरेज में डाल दिया जिस वजह से पहले से ही सीवरेज में केमिकल के मिल जाने से कैमिकल रिएक्शन हुआ और गैस के रिसाव से लोगों की मौत हुई हालांकि प्रशासन अभी कुछ भी साफ नहीं बता रहा। फिलहाल एनडीआरएफ और पंजाब पुलिस की टीम सैंपल ले रही है। सैंपल लेने के बाद ही गैस रिसाव के कारण और कौन सी गैस थी इसके बारे में स्पष्ट हो पाएगा।

सरकार ने किया मदद का एलान

पंजाब सरकार ने गैस लीक (Ludhiana Gas Leak) में मारे गए लोगों के परिवारों दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की मदद का एलान कर दिया है।

 ये भी पढ़ें : अजब गजब: बारात में लड़के ने खींच ली दूल्हे के गले की माला और हुआ फरार, गुंथे हुए थे लाखों रुपये, जानिए मामला

Related posts

गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, PLFI एरिया कमांडर जिबनुस आइन्द गिरफ्तार

Manoj Singh

तीनों नये कृषि कानून वापस: पीएम ने मांगी क्षमा, कहा- कृषि कानूनों को मैं समझा नहीं सका

Pramod Kumar

Jharkhand: पवित्रम गो सेवा परिवार का 25 अगस्त को स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम, शिशुओं की बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता

Pramod Kumar