कुछ केमिकल रिएक्शन हुआ है: उपायुक्त
लुधियाना की उपायुक्त के मुताबिक कुछ गैस संदूषण हुआ है… यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें सैंपल ले रही हैं। पुलिस के अनुसार, मृतकों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि किस तरह की गैस से उनकी मौत हुई है।
खुला था एक सीवरेज
हादसे वाली जगह (Ludhiana Gas Leak) पर एक सीवरेज खुला पाया गया है जिसमें से शायद गैस का रिसाव हुआ। बताया जा रहा है कि किसी फैक्टरी वालों ने केमिकल को डिस्पोजल के लिए सीवरेज में डाल दिया जिस वजह से पहले से ही सीवरेज में केमिकल के मिल जाने से कैमिकल रिएक्शन हुआ और गैस के रिसाव से लोगों की मौत हुई हालांकि प्रशासन अभी कुछ भी साफ नहीं बता रहा। फिलहाल एनडीआरएफ और पंजाब पुलिस की टीम सैंपल ले रही है। सैंपल लेने के बाद ही गैस रिसाव के कारण और कौन सी गैस थी इसके बारे में स्पष्ट हो पाएगा।
सरकार ने किया मदद का एलान
पंजाब सरकार ने गैस लीक (Ludhiana Gas Leak) में मारे गए लोगों के परिवारों दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की मदद का एलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें : अजब गजब: बारात में लड़के ने खींच ली दूल्हे के गले की माला और हुआ फरार, गुंथे हुए थे लाखों रुपये, जानिए मामला