लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई को शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ मुम्बई की टीम ने आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मैच गंवा दिया है। जीत के लिए मुम्बई को 204 रन के लक्ष्य मिला था, लेकिन मुम्बई की टीम 12 रन से यह मुकाबला हार गयी। मुम्बई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत है, लेकिन आवेश खान के इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिये। मुम्बई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 67 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। नमन धीर ने भी 48 रनों की अच्छी पारी खेली। तिलक वर्मा 25 रन बनाकर रिटायर होकर लौटे थे। हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मुम्बई इंडियन्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाये।
इससे पहले लखनऊ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये। लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि, इस मैच में निकोलस पुरन (12) और ऋषभ पंत (2) फ्लॉप रहे। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल किए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कोरोना के समय आयुष्मान के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है, यह किसी मंत्री के सहयोग के बिना संभव नहीं- Saryu Roy