निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ 70 रन और मिचेल मार्श के शानदार 52 रनों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स की धुरंधरों से भरी टीम को 5 विकेट से पटखनी देकर आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मैच में पहली जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी और 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रनों का ही स्कोर खड़ा सकी। हैदराबाद की में मैथ्यू हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 47 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए किया। हैदराबाद की पारी को तहस-नहस करने में शार्दूल ठाकुर की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने 4 बहुमूल्य विकेट झटक कर हैदराबाद की टीम को जोरदार झटके दिये। हैदराबाद की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26 और अनिकेत वर्मा ने 36 रनों का योगदान किया।
जवाबी पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 4 रनों के स्कोर पर एडेन मारक्रम (1) का विकेट गिर गया। लेकिन उसके बाद उतरे निकोलस पूरन ने रनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 6 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 70 रन ठोंक दिये। निकोलस को मिचेल मार्श का अच्छा साथ मिली जिन्होंने 52 बेहतरीन रन बनाये। ऋषभ पंतने 15, डेविड मिलर ने 13 और अब्दुल समद ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत के द्वार पर पहुंच दिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट रहते जीत हासिल कर ली।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट वालों को अब स्टेशन में भी इंट्री नहीं! भारतीय रेल ने लिया बड़ा फैसला