आईपीएल 2025 का शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 26वां मुकाबला खेला गया। जिसमें लखनऊ ने गुजरात को चौंकाते हुए न सिर्फ 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया, बल्कि एक के बाद एक मैच जीतती गुजरात टाइटंस की टीम का विजय रथ भी रोक दिया। एक अच्छी शुरुआत के बावजूद गुजरात की टीम 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। उसके बाद गुजरात के द्वारा दिए गए लक्ष्य को लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। गिल के अलावा गुजरात के लिए दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए। शेफरेन रदरफोर्ड ने 22 रन की छोटी सी पारी खेली। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दिग्वेश राठी और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला।
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होनें 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली। एडन मार्करम ने भी लखनऊ को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 31 गेंदों में 58 बनाए। कप्तान पंत ने 21 तो आयुष बढ़ोनी ने 28 रन बनाकर टीम में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान और वाशिंटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:VLW अब 90 प्रतिशत कार्य कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का करेंगे – शिल्पी नेहा तिर्की