समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

किस्मत ने इंडिया का दिया साथ, पहुंचा WTC के फाइनल में, 7 जून को ओवल में आस्ट्रेलिया से मुकाबला

Luck favors India, reaches WTC finals, competes with Australia

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

अहमदाबाद में अभी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच चल ही रहा है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से आयी खबर के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली। WTC के फाइनल में आस्ट्रेलिया पहले ही जगह बना चुका है। दरअसल, क्राइस्टचर्च में आज न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से पराजित कर दिया। न्यूजीलैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की इस जीत से श्रीलंका के WTC के फाइनल में पहुंचने की सम्भावनाएं समाप्त हो  गयीं और भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया।

भारत में चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच जीत कर आस्ट्रेलिया पहले ही WTC के फाइनल में पहुंच गया था। उसके बाद 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू हुआ भारत और आस्ट्रेलिया तथा क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मैच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए बेहद अहम था। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहा मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है। इसलिए भारतीय टीम के लिए जरूरी था कि न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा दे और हुआ भी वही। न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मैच में श्रीलंका को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया। केन विलियमसन के नाबाद 121 रन और डेरिल मिशेल ने 86 गेंदों में 81 रनों की तेज तर्रार पारी ने हाथों से फिसलते मैच को न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया। और भारत की राह आसान कर दी।

अंकों के खेल में पिछड़ा श्रीलंका

अब क्राइस्टचर्च में हार के बाद अगर श्रीलंका अगला टेस्ट जीत भी जाता है तो उसके 52.78 अंक ही होंगे। जो कि भारत के 56.94 से कम होंगे। भले ही भारत अहमदाबाद टेस्ट हार जाये। यदि यह मैच ड्रा भी होता है, जिसकी अधिक संभावना दिखती है, तो भी भारत के अंक 58.80 रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। वह अहमदाबाद में हार भी जाता हैं, तभी भी उसके 64.91 अंक रहेंगे।

WTC खिताबी मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में होगा।

यह भी पढ़ें: Oscars 2023 में भारत को दो कामयाबी, RRR के ‘नाटु-नाटु’ को ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

Related posts

‘Surya’ के तूफान में उड़े कीवी बॉलर्स, 51 गेंदों में ठोके 111 रन

Manoj Singh

नवरात्रि का दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी भक्तों और साधकों को देती हैं अनंत फल

Pramod Kumar

Bengaluru Test: 238 रनों से हराकर टीम इंडिया ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में किया सफाया

Pramod Kumar