न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मार्च का महीना लगभग आधा बीत चुका है। आधे बचे हुए महीने में हमें अपने आगामी बजट की तैयारी कर लेनी होगी। क्योंकि आम बजट 2023-24 में केन्द्र सरकार ने जो घोषणाएं की हैं उसके लागू किये जाने का समय नजदीक आता जा रहा है। सरकार ने बजट में जो भी घोषणाएं की हैं, उनमें अगर जनता को कुछ रियायत मिलने वाली है तो कुछ जेब पर बोझ भी डालेंगी। तो आईए देखते हैं, अप्रैल महीने से क्या-क्या बदलने वाला है-
- सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ईंधन की रेट में बदलाव करती है। उस लिहाज से उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल और गैंस सिलेंडर पर नयी का असर पड़ेगा। मार्च में घरेलू एलपीजी की कीमत 50 रुपये बढ़ी थी। साथ ही कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा किया गया था।
- पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 नजदीक आ रही है। जो लोग इस तारीख तक पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक नहीं करायेंगे उनके पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकते हैं।
- सोने की खरीदारी पर भी असर पड़ने वाला है। उपभोक्ता मंत्रालय के नए नियम के अनुसार, चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक पाएंगे।
यह भी पढ़ें: किस्मत ने इंडिया का दिया साथ, पहुंचा WTC के फाइनल में, 7 जून को ओवल में आस्ट्रेलिया से मुकाबला