IPL LSG vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. लखनऊ ने अपने होमग्राउंड पर दिल्ली पर 50 रन से बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है. अब तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है. लखनऊ ने पिछले सीजन में दिल्ली को लगातार दो मैचों में हराया था.
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ ओवर में 143 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने अंत तक संघर्ष किया. उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए. इस दौरान सात चौके लगाए. वॉर्नर को दूसरे छोर से किसी का साथ लंबे समय तक नहीं मिला . रिले रूसो ने 20 गेंद पर 30 रन, अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर 16 रन, पृथ्वी शॉ ने नौ गेंद पर 12 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्क वुड ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट लिए.
ये भी पढ़ें – अमेरिका में भयंकर बवंडर ने मचाई तबाही, 20 से भी ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल
IPL LSG vs DC