LPG Cylinder Price: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है. मोदी सरकार बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम में भारी कटौती की है. कैबिनेट ने रक्षा बंधन के त्यौहार के पहले तोहफा दिया है. कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) पर 200 रुपये सब्सिडी को मंजूरी दे दी है. ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी.केंद्र सरकार ने सभी घरेलू एलपीजी यूजर्स को यह सौगात दी है . इसके अलावा सरकार ने 200 रुपये की अतिरिक्त छूट उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को भी दी है.आपको बता दें कि उज्जवला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले से दी जा रही थी जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है.
Centre reduces domestic LPG cylinder price by Rs 200
Read @ANI Story | https://t.co/1GVhVkcgh8#LPGcylinder #AnuragThakur #lpgprice pic.twitter.com/x6ZDEdrpi9
— ANI Digital (@ani_digital) August 29, 2023
इससे सभी गैस उपभोक्ताओं को 200 रुपये गैस सिलेंडर सस्ता मिलेगा. इससे पहले एक अगस्त को तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की थी. उस दौरान कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये हो गई थी. हालांकि 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछला संशोधन पिछले महीने किया गया था. हालांकि अलग-अलग टैक्स स्लैब के कारण कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : SBI से Home Loan लेने पर मिल रही प्रोसेसिंग फीस में छूट, उठा लें फायदा